Sunday, 23 July 2017

मुंशी प्रेमचन्द का जीवन परिचय और उनकी रचनाएं

मुंशी प्रेमचंद

प्रेमचंद का जन्म वाराणसी के लमही ग्राम के एक निर्धन कृषक परिवार में सन् 1880 ई० में हुआ था इन्होंने बी० ए० तक की शिक्षा प्राप्त की। प्रेमचन्द का बचपन कठिनाइयों में व्यतीत हुआ।जीवन की विषम परिसथितियों में भी उनका अध्ययन क्रम चलता रहा । उन्होंने उर्दू का भी विशेष ज्ञान प्राप्त किया।जीवन संघर्ष में जूझते हुए वे एक स्कूल अध्यापक से सब डिप्टी इंस्पेक्टर पद पर भी आसीन हुए थे। वे कुछ समय तक काशी विद्यापीठ में अध्यापक भी रहे ।उन्होंने कई साहित्यिक पत्रो का संपादन किया,जिनमें हंस प्रमुख है ।आत्म गौरव के साथ उन्होंने साहित्य के उच्च आदर्शो की रक्षा की। उनका बचपन का नाम धनपतराय था ,किन्तु उर्दू में वे नवाबराय के नाम से कहानी लिखते थे। वे अंग्रेजी कोप भाजन भी रहे।उन्होंने प्रेमचंद नाम से हिन्दी में सामाजिक कहानियों की रचना की तथा शीघ्र ही लोकप्रिय कथाकार हो गए।हिन्दी पत्र पत्रिकाओं ने उनकी रचनाओं को अति महत्व दिया । उपन्यासकार कहानीकार संपादक अनुवादक नाटककार,निबंध लेखक आदि के रूप में प्रेमचंद प्रतिष्ठत हुए।उनके कृतित्व में जीवन सत्य का आदर्श रूप उभर कर आया है, परिणामस्वरूप वे सार्वभौम कलाकार के रूप में प्रतिष्ठित हुए । 1936 ई० में इनका निधन हो गया।

मुंशी प्रेमचन्द की रचनाएं

प्रेमचंद के कहानी संग्रह है~ सप्त सरोज,नवनिधी, प्रेंमपूर्णीमा,बड़े घर की बेटी,लाल फीता,नमक का दारोगा,प्रेम पच्चीसी,प्रेम प्रसून,प्रेम द्वादशी,प्रेम प्रमोद,प्रेम तीर्थ,प्रेम चतुर्थी,प्रेम प्रतिज्ञा,सप्त सुमन,प्रेम पंचमी,प्रेरणा,समर यात्रा, पंच प्रसून,नवजीवन,मंत्र,सौतन,पूष की एक रात,बड़े भाई साहब,बलिदान,ठाकुर का कुंआ,आत्माराम,ईदगाह,शतरंज के खिलाड़ी आदि इनकी प्रमुख कहनिया है।

उपन्यास~ 
सेवासदन,प्रेमाश्रम,निर्मला,रंगभूमि, कायाकल्प,गबन,कर्मभूमि,गोदान, मंगलसूत्र (अपूर्ण) आदि।
गोदान हिन्दी साहित्य का सर्व श्रेष्ठ उपन्यास है।
नाटक~ संग्राम कर्बला,प्रेम की वेदी,आदि।
इन्होंने जीवनी,निबंध,और बलोपयोगी साहित्य की भी रचना की।

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र का जीवन परिचय एवं उनकी रचनाएं

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र आधुनिक हिंदी साहित्य के जनक माने जाते है । भारतेन्दु हरिश्चन्द्र जी का जन्म सन् 1850ई० में काशी में हुआ था। इनके पिता बाबू गोपालचंद्र , गिरधर दास के नाम से कविता लिखते थे ।पुत्र पिता से एक कदम आगे ही रहता है,इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए भारतेंदु जी ने पांच वर्ष की अल्पायु में ही काव्य रचना कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया । बाल्यावस्था में ही माता पिता की छत्र छाया सिर स उठ जाने के कारण इनको उनकी वात्सल्य मयी छाया स वंचित रहना पड़ा अतः ईनकी शिक्षा सुचारू रूप से न चल सकी । घर पर ही स्वाध्याय से ही इन्होंने हिन्दी अंग्रेजी संस्कृत फारसी,मराठी,गुजराती आदि भाषाओं का गहन ज्ञान प्राप्त किया । 13 वर्ष की अल्पायु में इनका विवाह मन्नोदेवी के साथ हुआ ।

भारतेंदु जी की रुचि साहित्यिक एवं सामाजिक कार्यों में बहुत थी । साहित्य और समाज की सेवा में ये तन मन धन से समर्पित थे फलस्वरूप इनके ऊपर बहुत उधार चढ़ गया । उधार की चिंता से इनका शरीर क्षीण हो गया और 13 जनवरी सन् 1885 ई० में पैतिस वर्ष की अलपायु में ही इन्होंने नाश्वर शरीर त्याग दिया ।
               भारतेंदु हरिश्चंद्र एक प्रतिभाशाली और संवेदनशील व्यक्ति थे ।ये कवि, नाटककार, निबंधकार,लेखक,संपादक, समाजसुधारक सभी थे। इन्होंने ब्रिटिश काल में उपेछित हिन्दी भाषा को नवीन सामर्थ प्रदान किया । सन् 1868ई० में कविवचन सुधा और 1873 में हरिश्चंद्र मैगज़ीन का संपादक किया । नाटकों के क्षेत्र में इनकी सर्वाधिक देन है । इनके वर्ण्या विषय थे ,भक्ति  समाज सुधार देश प्रेम राष्ट्रीय चेतना,नाटक और रंगमंच का परिशकार, सहित्यालोचन,इतिहास आदि। इन्होंने जीवनी और यात्रा वृतांत भी लिखे है ।तत्कालीन सामाजिक रुणियो को दृष्टि में रख कर लिखे गए इनके हास्य और व्यंग परक लेख बड़े सुंदर बन पड़े है। 

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र जी की प्रमुख रचनाए

कविता>
भक्त सर्वस्व,प्रेम सरोवर, प्रेमतरंग, सतसई          शृंगार,भारत वीणा,प्रेम प्रलाप,प्रेम                      फुलवारी,वैजयंती आदि।

नाटक~
विद्या सुंदर,रत्नावली,पाखंड विडम्बना,धनंजय विजय, कर्पूर मंजरी, मुद्राराक्षस,भारत जननी,दुर्लभ बंधु,वैदिक हिंसा हिंसा न भवति,सत्य हरिश्चंद्र,श्रीचन्द्रावली, विशस्य विष्मौषधम,भारत                दुर्दशा,नीलदेवी,अंधेर नगरी,सती                      प्रताप,प्रेम जोगनी,आदि।
कथा साहित्य~
मदालसोपाख्यन, शीलमती,हमीर हठ,सुलोचना,लीलावती, सावित्री                       चरित्र,कुछ आप बीती कुछ जग                       बीती,आदि।
निबंध
 हम मूर्ति पूजक है,स्वर्ग में चिर सभा,बंग भाषा की कविता,पांचवे पैगम्बर,मेला झमेला,स्त्री दंड संग्रह,आदि।
आलोचना~
       सूर,जयदेव,आदि।
इतिहास~ 
दिल्ली दरबार दर्पण,कश्मीर कुसुम
 महाराष्ट्र देश का इतिहास आदि।
पत्र पत्रिकाएं~
     हरिश्चन्द्र मैगजीन,कवि वचन सुधा आदि।



Popular posts